ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुड़गांव : सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति से सवा पांच लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बैंक ने पीडि़त का खाता ब्लॉक कर दिया वरना उसकी करीब 12 लाख रुपये की एफडी से भी चपत लगा दी जाती। पीडित की शिकायत पर साइबर क्राइम ईस्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार नागपाल ने कहा कि वह यहां सेक्टर-50 के निरवाणा कंट्री में रहता है। उसका एसबीआई में अकाउंट है। जिसको लेकर उसके मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि अगर उसने भेजे गए लिंक पर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की तो उसका एसबीआई का खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा। जिसके बाद अनिल कुमार से एसबीआई केवाईसी एप डाउनलोड करने को कहा गया। अनिल कुमार ने लिंक पर क्लिक किया और दो मिनट में ही उसके खाते से 5 लाख 24 हजार रुपये डेबिट हो गए। आरोपी ने 11 लाख 79 हजार रुपये की एफडीआर तोड़ने की भी कोशिश की। लेकिन, अधिकारियों ने खाते को ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."