Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 5:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्कीम वर्कर समन्वय समिति के पदाधिकारियों का धरना

29 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर श्रीदत्तगंज ब्लॉक परिसर में स्कीम वर्कर समन्वय समिति के पदाधिकारियों का धरना श्रीदत्तगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता निशा मिश्रा द्वारा किया गया।

धरने में मुख्य रूप से स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला ने संबोधित करते हुए बताया कि जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा बड़े व्यापक पैमाने पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर दाल दलिया तेल के वितरण में भ्रष्टाचार किया गया है। महिला स्वयं सहायता समूह के बजाय राशन का उठान एक तथाकथित ट्रांसपोर्टर के जरिए किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार पारदर्शिता के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को ब्लॉक स्तर से राशन उठान केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसकी पारिश्रमिक पैकिंग का पैसा भी उसे मिलना चाहिए। विगत 2 वर्षों से मेरे संज्ञान में लाया गया कि श्रीदत्तगंज ब्लॉक सहित अन्य इलाकों में भी समूह केवल कागज में कोरम पूरा कराने में सहयोगी साबित हो रहा है। बाकी राशन का उठान करने वाले ट्रांसपोर्टर को कार्यकत्रियों भाड़ा किराया देती हैं।

इस विषय पर विभागीय जानकारी लेने पर पता चला कि अधिकांश समूह राशन उठान में रुचि नहीं लेते हैं।

सवाल यह है कि राशन उठान न करने वाले वितरण में सहयोग न करने वाले समूहों को भुगतान किस आधार पर किया जा रहा है? दो बार भुगतान हो भी चुका। भ्रष्टाचार में लिप्त ये खेल के माहिर खिलाड़ी अपने विभाग में कैसा गुल खिला रहे हैं जिसकी विभागीय जांच कराने की मांग खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को मांग पत्र देकर माननीय जिलाधिकारी बलरामपुर से उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर अपेक्षा की गई है। वही आशा के भुगतान में रसोईया को समय से भुगतान ना देकर आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

समूह में कार्यरत समूह से नियुक्त मनरेगा मेट को ना तो काम मिला है गांव पंचायतों में ना ही कोई पारिश्रमिक। इन सब विषयों को लेकर स्कीम वर्कर समन्वय समिति सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस से संबंधित सभी जन संगठन जनपद स्तर पर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

आज के धरने में बलरामपुर के जनपद के संयोजक मनोज मिश्रा राकेश तिवारी आतिया बीपी शुक्ला सुनीता कौशल किरण श्रीवास्तव रामावती निर्मला अनीता पांडे रेनू श्रीवास्तव रामकली द्रोपति कैलाशा देवी सुनीता अनसूया आदि उपस्थित रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़