Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु भारत-नेपाल समन्वय बैठक संपन्न

42 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान के साथ मिश्रीलाल कोरी की रिपोर्ट 

नेपालगंज। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आसन्न सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नेपालगंज, बांके स्थित सॉल्टी होटल में भारत-नेपाल समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नेपाल साइड से बांके व बर्दिया और इंडिया से जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में बहराइच व श्रावस्ती जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एसएसबी और वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी बहराइच डॉ. चन्द्र ने आश्वस्त किया कि नेपाल में आसन्न आम चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सीडीओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि आम चुनाव के दृष्टिगत नेपाल सरकार द्वारा 17 नवम्बर की मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 20 नवम्बर की मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक भारत-नेपाल सीमा आवागमन के लिए बन्द रहेगी।

बैठक के दौरान सीमा स्तम्भों, मादक पदार्थों और मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण, सीमा पर अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने, वन सम्पदा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

डीएम डॉ. चन्द्र ने नेपाल साइड के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि को-आर्डिनेशन बैठकों ने भारत और नेपाल के बीच प्राचीन युग से साझा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व राजनैतिक रिश्तों को प्रगाढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए मैं सभी अधिकारियों का दिल से अभारी हूं। डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज हाल यह है कि भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों को रोटी और बेटी के रिश्तों के नाम से याद किया जाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़