Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:08 am

सासंद हेमा मालनी ने राधा बन रचाया महारास ; माँ यशोदा के गीतों पर किया नृत्य

61 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी के साथ ठाकुर महेश जादौन की रिपोर्ट

मथुरा। सासंद हेमा मालनी है बुधवार को मथुरा के जवाहर बाग में राधा बन भगवान श्री कृष्ण के साथ रचाया महारास हेमा ने माँ यशोदा के गीतों पर दी अपनी प्रस्तुति। घुंघरुओं की आवाज़ से पूरा जवाहर बाग परिसर गूंज उठा।

महारास देखने दूर दूर से लोग पहुँचे। जवाहर बाग पांडाल दर्शकों से खचाख भरा हुआ था। कार्यक्रम में बांसुरी की धुन सुनकर सभी लोग कृष्ण भक्ति में डूब गए। इस नजारे को जिसने भी देखा देखते ही रह गया।

सभी लोग झूम नाच रहें थे। जय श्री कृष्ण जय श्री राधे के जयकारे भी लग रहे थे। सभी दर्शकों ने राधा कृष्ण की लीलाओं का भरपूर आनन्द लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."