सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जयपुर। 5 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद भी कड़ी मेहनत और लगन से जयपुर की आकांक्षा ने टीवी शो सुपरस्टार सिंगर के फाइनल ऑडिशन में अपनी जगह बना ली है।
12 वर्षीय आकांक्षा राव ने फाइनल ऑडिशन में अपनी जगह बनाकर देशभर में जयपुर सहित राजस्थान का मान बढ़ाया है। आकांक्षा ने मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में सिंगिंग राउंड में जब लता मंगेशकर का गाना ‘जिया बेकरार है छाई बहार है’ गाना गाया तो शो के जजेज अल्का याग्निक, हिमेश रेशमिया और जावेद ने आकांक्षा को स्टैंडिंग ओवेशन दी। टीवी पर 29 जून से ऑन एयर होने जा रहे सुपरस्टार सिंगर के फाइनल राउंड में देशभर से आए सैकड़ों बच्चों के बीच जयपुर की आकांक्षा भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
जब 5 साल की थी, तब उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। इसके बाद आकांक्षा का पूरा परिवार ननिहाल में ही नानी के टीनशैड के छप्पर में अपनी जिंदगी का गुजारा कर रहा है, लेकिन इस परिवार के आर्थिक संकट काल और विपरीत परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष होने के बाद भी संगीत के क्षेत्र में आकांक्षा और उसके भाई बहन ने पकड़ बनाई।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2BmivF0PYXw[/embedyt]
आकांक्षा के अलावा 10 वर्षीय बहन वर्षा क्लासिकल गायिका है और 7 वर्षीय भाई सिद्धार्थ भी तबला वादक हैं। तीनों की संगत जब मंच पर होती है तो अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध देते हैं। वहीं आकांक्षा को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सामाजिक क्षेत्र से जुड़े समाजसेवी जगदीश पंचारिया पिछले कई महीनों से जुटे हुए थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."