Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

35 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र कर्नलगंज स्थित सरयू घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की भोर से शुरू हुआ स्नान दान का सिलसिला देर शाम तक निरन्तर चलता रहा।

इस मौके पर सरयू नदी में करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके अलावा कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट, कचनापुर घाट, यमदुतिया घाट, भौरीगंज घाट एंव पसका त्रिमुहानी घाट पर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे और सरयू के पवित्र जल में डुबकी लगाई।

मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर की खरीददारी

कटरा शहबाजपुर घाट, सकरौरा घाट पर मेले का आयोजन भी किया गया। मेलार्थियों में शामिल बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीददारी भी की। स्नान व मेले में भीड भाड़ के चलते गोंडा-लखनऊ राज्य मार्ग पर पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही।

करीब चार किलोमीटर तक वाहन रेंगते हुये नजर आये। भोर से ही जाम हटवाने के लिए पुलिस को कडी मशक्कत करनी पड़ी।

मेले मेें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, एसआई अंकित सिंह, एसआई अजय सिंह, आरक्षी अभय प्रताप यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मेले में मुस्तैद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़