राकेश तिवारी की रिपोर्ट
रामपुर : टांडा क्षेत्र के एक गांव की प्रधान प्रेमी के साथ फरार हो गई। स्वजन ने पकड़कर पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझौते के बाद शादी की बात तय हो गई। बताया जा रहा है कि युवती को पढ़ाने-लिखाने और उसे ग्राम प्रधान बनाने में युवक का बड़ा हाथ है। ग्राम प्रधान का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रधान का लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। बीएड पास एक युवती का गांव के ही युवक से कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती गांव की प्रधान बन गई। गांव में चर्चा है कि युवती को पढ़ाने-लिखाने तथा प्रधान बनवाने में प्रेमी युवक का बड़ा योगदान रहा है। प्रधान व युवक का प्रेम गांव में चर्चा का विषय बन गया था। स्वजन के विरोध के बावजूद दोनों लगातार मिलते रहे।
तीन दिन पहले फरार हो गया था प्रेमी युगल
तीन दिन पहले प्रधान युवती प्रेमी के साथ चली गई। इस पर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्वजन किसी प्रकार प्रधान को वापस घर ले आए और उसकी पिटाई की। रविवार सुबह प्रधान फिर से प्रेमी के घर पहुंच गई, जिससे मामला फिर गरमा गया। स्वजन के विरोध पर प्रधान युवती ने सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई।
कोतवाली में दोनों पक्षों में हुआ समझौता
प्रधान के स्वजन इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रधान प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी। काफी समय तक दोनों पक्षों में तनाव के बाद पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर युवती को प्रेमी के हवाले कर दिया। दोनों की शादी की तैयारी चल रही है। आखिरकार दोनों के स्वजन भी शादी के लिए मान गए। अब दोनों परिवार शादी की तैयारी कर रहे हैं। प्रधान कांबोज और प्रेमी जाटव बिरादरी से हैं।
कोतवाली प्रभारी लव सिरोही का कहना है कि युवती बालिग है और वह शादी की जिद पर अड़ी थी। दोनों पक्षों में समझौते के बाद युवती को युवक के साथ जाने दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."