ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की खास खबर
गोवर्धन। नसेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बचाव में आए परिजनों को भी बुरी तरह से धुन दिया। कमरे की कुंदी बंद कर मृतक महिला के साथ सोता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक महिला को बाहर निकलवाया और घटना की जांच में जुट गई।
बीती रात्रि को बसोंती निवासी करन पुत्र कलुआ नसे का सेवन कर घर आया। रात्रि में पति-पत्नी के बीच कहा सुनी होने पर पति ने पत्नी पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट के उतार दिया। बचाव में आए परिजनों को भी धुन दिया। आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजे की किबाड़ तोड़कर शव बहार निकलवाया गया और घटना की जांच में जुट गई। और शव का पंचनामा भर पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला के भाई सोनू ने ससुरालिजनों पर लाठी डंडों से प्रहार कर हत्या करने, गाली गलौज, दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया की नीलम पुत्री बालकिशन निवासी छटीकरा से बसोंती के करन पुत्र कलुआ के साथ तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी तभी से नसे का सेवन कर बहन के साथ मारपीट करता था। जिससे बीती रात्रि को पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस घटना की गहनता से जांच करने में लगी है।
वाइट, मृतक महिला के भाई सोनू
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."