राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। बरहज क्षेत्र के गहिला में स्थित सामाजिक संगठन आदर्श गहिला कल्याण सेवा समिति ने गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटने से हुए हादसे में मारे गए लोगों की याद में श्रृद्धांजलि सभा का अयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से दुआ मांगी।
समिति के महामंत्री हंसनाथ यादव ने कहा कि इस घटना में मरे हुए लोगों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।संतोष यादव ने कहा कि इस तरह की घटना निन्दनीय हैं और वहां मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है।
इस दौरान अमला प्रसाद, जनार्दन यादव,संतोष,राकेश, अखिलेश सिंह, उमा प्रसाद मिश्रा,लालबाबू यादव, जयपति, श्रीराम प्रसाद ,उमा प्रसाद, छोटेलाल, रामवीर, गोलू यादव रामबाबू , आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."