दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र में एक प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य पर एक मासूम को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। बच्चे की गलती सिर्फ यह थी कि वह मिड-डे-मील का भोजन लेने के लिए घर से थाली नहीं लाया था। आरोप है कि इस वजह से उसे इतना पीटा गया कि उसके मुंह से खून आ गया।
वीडियो कल्याणपुर के बनी प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने एक बच्चे को इस कदर पीटा कि उसके मुंह से खून तक आ गया। वजह यह था कि बच्चा थाली लेकर स्कूल नहीं पहुंचा था।
दहशत में काफी देर रोता रहा बच्चा
बच्चे का नाम सूर्यांश बताया जा रहा है। घटना के बाद से बच्चा दहशत में है। काफी देर तक वह स्कूल के बरामदे में बैठा रोता रहा। उसके साथी उसे चुप कराते रहे। इसी दौरान किसी ने ये वीडियो बना लिया।
रोते हुए इस मासूम बच्चे का वीडियो अब सामने आया तो लोग प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."