51 पाठकों ने अब तक पढा
संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
आजमगढ़ सगड़ी। बीआरसी कार्यालय कैम्पस में स्थित प्रा विद्यालय में ही नही बनता है मीनू खाना।
शनिवार को अव्यवस्था को छुपाने के लिए मीडिया कर्मियों पर भड़के हेडमास्टर।
सगड़ी अजमतगढ़ बीआरसी कार्यालय कैम्पस स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को अव्यवस्थित तरीके मीनू के विपरीत बच्चों को खाना खिलाने के सवाल पर मीडिया कर्मियों पर भड़के हेडमास्टर अवधेश यादव। कहा एबीएसए का आदेश है कि परिसर में नही आ सकते है मीडिया कर्मी।
बताते चलें कि बीआरसी कार्यालय में स्थित प्रा विद्यालय में गंदगी के बीच मीनू के विपरीत घर से लाकर डिब्बे में खाना खा रहे थे बच्चे। इसके बावत जब मीडिया कर्मियों ने पूछा तो भडक गए हेडमास्टर। कहा, यहां का मीनू हम बनाते है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 49