Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

महिला मरीज को बाल पकड़ कर घसीटते हुए स्टाफ नर्स ने बेड पर पटका, वीडियो ? देखिए

39 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

सीतापुर। जिला अस्पताल के महिला वार्ड में एक मरीज के साथ स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। मरीज के बाल पकड़कर घसीटते हुए बेड पर लिटाने का वीडियो वायरल हुआ है। सीएमओ ने इस वीडियो पर जानकारी मांगी तो सीएमएस ने सम्बंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया है।

वायरल वीडियो 19 अक्तूबर का बताया जा रहा है। महिला वार्ड में 23 वर्षीय सांस रोगी महिला को भर्ती कराया गया था। उसे घरवाले अकेला छोड़कर चले गए थे। वह वार्ड से बाहर निकल गई उसे वार्ड के अंदर लाने के लिए स्टाफ नर्स और दूसरे स्टाफ ने जो तरीका अपनाया उसे लेकर सीएमओ ने आपत्ति ने जताई है। महिला का बाल पकड़कर घसीटते हुए वार्ड में बेड तक लाया गया है और उसे बेड पर लिटाकर उसके दोनों हाथ बांध दिए गए। सीएमओ की आपत्ति पर जब अस्पताल प्रशासन ने जांच कराई तो स्टाफ नर्स ने अपना स्पष्टीकरण दिया है।

 

सीएमएस डॉ. आरके सिंह का कहना है कि 19 अक्तूबर को बीमार महिला सांस रोगों से ग्रसित होने पर भर्ती कराई गई थी। उसके घरवाले उसे छोड़कर चले गए। महिला अपने परिवार वालों की तलाश कर रही अचानक वह चिल्लाने लगी और वार्ड में तोड़फोड़ करने लगी। उसे पकड़ने की कोशिश की गई। तीन-चार कर्मचारियों ने मिलकर उसे बेड पर लिटाया। डॉ. आरके सिंह का कहना है कि महिला मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं थी। इसलिए उसे संभालने के लिए दो तीन कर्मचारियों को लगाना पड़ा। हालांकि स्टाफ नर्स ने महिला को संभालने के लिए जो तरीका अपनाया वह गलत है उसके लिए उसे कड़ी हिदायत दी गई है। सीएमओ को रिपोर्ट भेजी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़