मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। जिला के डंडा प्रखंड के कोइरीयाडीह गाँव की हैं जहाँ एक अधेड़ व्यक्ति को अपनी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने तथा उससे बात करने से रोकना महंगा पड़ा। मामला मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में पत्नी को बातचीत से रोक लगाने वाले भिखारी चौधरी को उसकी पत्नी के कथित प्रेमी ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामला डंडा थाना क्षेत्र के कोइरियाडीह गांव का है। घायल भिखारी चौधरी का सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
घायल भिखारी चौधरी ने बताया कि उसके गांव के ही मुनेश्वर चौधरी से मेरी पत्नी बुधनी देवी का अवैध संबंध है। इसे लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हो चुकी है। हरेक पंचायती में मुनेश्वर चौधरी अपनी करतूत पर माफी मांग कर बच निकलता है। लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
भिखारी चौधरी ने बताया कि दीपावली के दिन सोमवार को उसने मुनेश्वर चौधरी को बुधनी देवी से बात करते देख लिया। इसके पश्चात जब उसने अपनी पत्नी बुधनी देवी को डांट फटकार करने लगा तो मुनेश्वर चौधरी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इस बीच मुनेश्चर चौधरी के परिवार के कई अन्य लोग भी आकर भिखारी चौधरी के साथ मारपीट किया। इस घटना में भिखारी चौधरी के सिर व शरीर के कई हिस्से मेें गंभीर चोट लगी है।
इस घटना को लेकर भिखारी चौधरी ने मुनेश्वर चौधरी, उसके पुत्र सकेंद्र चौधरी, ललिता देवी एवं गुलेरिया देवी पति राजनाथ चौधरी के विरुद्ध डंडा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."