Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“चाय” की जहरीली “चुस्की” ने नाना सहित दो धेवतियों की ली जान; पढ़िए क्या है मामला

61 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मैनपुरी। भाई दूज पर एक घर में सुबह ही कोहराम मच गया है। दरअसल घटना भी अजब है। थाना औछा क्षेत्र में गुरुवार सुबह चाय पीने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है। वहीं दूधिया की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतकों में नाना और दो धेवते शामिल हैं। जानकारी पर औंछा पुलिस भी गांव पहुंच गई है।

त्योहार की तैयारी कर रहा था परिवार

औंछा क्षेत्र के गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर गुरुवार सुबह भाई दूज की तैयारी हो रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जिला फिरोजाबाद आए हुए थे। सभी स्वजन और रिश्तेदार चाय पीने के लिए बैठे थे। चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेसुध होकर गिर पड़े।

स्वजन उनको संभालते, तब तक शिवनंदन के छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय पुत्र दिव्यांश की भी हालत खराब हो गई। स्वजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।इस घटना में चौथे व्यक्ति सोबरन सिंह (दूधिया) की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का आंकड़ा चार हो गया है।

चाय में ऐसा क्या था, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। गांव में मातम का माहौल है। शाेकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंचे हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़