राकेश तिवारी की रिपोर्ट
बस्ती। दीपावली त्यौहार पर परिवार सहित लखनऊ से वापस अपने घर संत कबीर नगर आ रहे एक परिवार की पूरी लीला ही समाप्त हो गई। खड़े कंटेनर में कार घुस गई जिसमें सहायक अभियंता जल निगम सहित उनका पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस पूरे घटना से मृतक के समूचे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
दीपावली के त्यौहार पर इस गांव में कभी इस प्रकार का मातम देखने को नहीं मिला। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कैसे इस परिस्थिति में लोगों के घर दीपक जलेगा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। हर कोई इस घटना से दुखी है।
लखनऊ में जल निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत विनोद कुमार पुत्र बलिराज उम्र 38 खुद कार चलाकर अपनी पत्नी नीलम 32, पुत्र यथार्थ 8, बेटी श्रेया 12 व अपनी माता सरस्वती देवी 60 को लेकर खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के दुदही गांव आ रहे थे। अभी वह मुंडेरवा थाना के खजौली पुलिस चौकी के पास ही पहुंचे थे कि एक खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से जा भिड़ी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक ही उपचार के दौरान मौत हुई। दीपावली में खुशी बांटने गांव आ रहे परिवार पर जैसे काल की नजर लग गई। विनोद कुमार के परिवार में कोई भी नहीं बचा।
कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी
इनके पिता की मौत अभी कुछ दिन पूर्व हुई थी। उस सदमे से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि पूरा परिवार ही साफ हो गया। देर रात जैसे ही इस हादसे की जानकारी गांव के लोगों को हुई लोग दूरभाष के जरिए सूचना लेते रहे। सूचना की पुष्टि होने के बाद गांव में चीख-पुकार मच गया। कुछ लोग घटनास्थल पर भी पहुंचे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक विनोद कुमार काफी मिलनसार स्वभाव के थे। अपने पूरे परिवार के साथ व लखनऊ में रहते थे। अब इस परिस्थिति में गांव की दीपावली ही काली ही गई। एक साथ इतनी चिता जलेगी तो दीपावली की खुशियां कैसे मनाई जाएगी। पूरे गांव में इस दौरान मौत का मातम साफ सुनाई दे रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."