राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर के जी. एम. एकेडमी में धनतेरस के पूर्व संध्या पर नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों ने अलग अलग तरह से दिया सजाया। बहुत से बच्चो ने बड़ी ही आकर्षक रंगोली बनाई। हर कक्षा की रंगोली अलग अलग थीम लिए हुवे थी। बच्चो में दिया सजावट और रंगोली निर्माण को लेकर बड़ा उत्साह दिखा। इन नन्हें बच्चों को कक्षा अध्यापिका भी पूरे समय बच्चो के निर्देशन में लगी रहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एकेडमिक इंचार्ज श्वेता राज और निधि द्विवेदी ने बच्चों को निर्देश दिया।
अध्यापिका भारती सिंह, सरिता तिवारी, रेनू सिंह, अलका दीक्षित, अनामिका तिवारी, सरस्वती पांडेय, अनिता पांडेय, शिखा तिवारी, पूजा वर्मा, मधु मिश्रा, शिवांगी मिश्रा इत्यादि ने भी बच्चों के साथ अपना निर्देशन देते एवं उत्साहवर्धन करते नजर आए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."