Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:36 am

समाचार दर्पण के सहयोगी की पुत्री की शादी की शुभकामनाएं

77 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

लखनऊ। समाचार दर्पण 24 के संस्थापक सदस्य देवेंद्र श्रीवास्तव जी की बिटिया प्रांशी (नेहा) की शादी की तिथि घोषित हो गई है जो 27 नवंबर 2022 को तय हुई है।

बता दें कि देवेंद्र जी समाचार दर्पण 24 के संस्थापक सदस्य और सहयोगी के रुप में अपनी नि: शुल्क सेवाएं प्रदान करते आए हैं। 

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनमोल योगदान देते रहने वाले श्रीवास्तव जी समाचार दर्पण 24 के लिए हर संभव प्रगति की ओर रुख करते हुए रहे हैं और इनके सहयोग का ही आज परिणाम सामने है कि हम बुंदेलखंड में अपना वर्चस्व कायम कर चुके हैं। घर घर और दर दर पढ़ने वाले को समाचार दर्पण 24 की लत इन्होंने ही लगाई है।

बताना यह भी आवश्यक है कि इनकी लेखनी की धार और सोच का कमाल समाचार दर्पण 24 परिवार बहुतायत भुगत चुका है जो हर मायने में अनुकूलता के शत प्रतिशत करीब ही रही। दूसरे राष्ट्रीय स्तर की मीडिया से जुड़े हुए रहने के बावजूद इनके सहयोग का सदा हम अपनी टीम के साथ आभार व्यक्त करते हैं।

श्रीवास्तव की पुत्री की शादी (27नवंबर 2022) के पूरे समाचार दर्पण 24 परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद के साथ बधाईयां।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."