Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

दीयों की रोशनी में झिलमिलाए गांव ; हर घर जल घोषित गांवों में बंटी मिठाई, एक-दूसरे को दी बधाई

55 पाठकों ने अब तक पढा

बृहस्पति पांडेय की रिपोर्ट 

रामनगर (अम्बेडकरनगर) ।  दीवाली से तीन दिन पहले ही ज़िले के राम नगर ब्लाक के मुसेपुर कला और राम जहाँगीर गंज का मदैनिया गांव बृहस्पतिवार को उस समय दीयों की रोशनी में नहा उठा जब सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल दीपावली के अंतर्गत ओवर हेड टैंक और नल कनेक्शन पर दीये जला कर खुशियाँ मनाई गई. इस मौके पर ग्रामीणों ने दीये जलाकर घर तक पानी सप्लाई शुरु होने का जश्न मनाया। वर्षों से साफ पानी का संकट झेल रहे ग्रामीण परिवारों में दीवाली स्वच्छ पेयजल का बड़ा तोहफा लेकर आई। गुरुवार की शाम 5 बजने के साथ ही हर घर जल के तहत घोषित हो चुके गांव में दीये झिलमिलाने लगे।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल दीपावली के तहत शतप्रतिशत नल कनेक्शन वाले गाँवों में दीपोत्सव मनाया गया. इसके तहत आई एस ए युवा विकास समिति द्वारा लोगों को नल कनेक्शन पर दीप जला कर खुशियों का पर्व मनाने के लिए मिटटी के दीये वितरित किये गए. इस मौके पर जल निगम ग्रामीण अम्बेडकरनगर के जूनियर इंजीनियर अनूप यादव व राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन के जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार चक्रवर्ती नें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत साल 2024 तक सभी घरों को नल कनेक्शन के जरिये साफ पीने का पानी मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है.  जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हेमन्त वर्मा व आई एस ए कोऑर्डिनेटर राजीव तिवारी नें इस योजना के तहत सभी घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया.

इस मौके पर पूर्ण कनेक्शन वाले गांव  में हर घर जल दीपोत्सव आयोजित किया गया।  अपने-अपने घर तक नल की सुविधा मिलने से खुश ग्रामीण बड़ी संख्या में दीपोत्सव में शामिल हुए। महिलाओं ने दीप जलाए और मिठाई बांटी तो बच्चों ने आतिशबाजी में हाथ आजमाए। ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर-घर से शुरू हुआ दीयों के रोशन होने का यह सिलसिला पंचायत भवनों, प्राथमिक स्कूलों, सामुदयिक भवनों तक दिखा। ग्रामीणों की इस खुशी को यादगार बनाने में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों समेत गांव-गांव कार्य कर रही. आई एस ए युवा विकास समिति और प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

इस मौके पर गांव में लोक संगीत की धुन पर ग्रामीण महिलाएं और युवा दीये जलाने के साथ थिरके भी। आई एस ए युवा विकास समिति ने पंचायत प्रतिनिधियों को हर घर जल के प्रतीक रूप में जल से भरा नल वाला घड़ा भेंट किया। यह पहला मौका था जब दीपावली से पहले प्रदेश के गांव-गांव में जल जीवन मिशन के तहत ‘जल दीपावली’ मनाई गई। पीने का शुद्ध पानी घरों तक मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। ग्रामीणों ने नल कनेक्शन के पास रंगोली सजाई, किसी ने नल के टैप को फूल की माला पहनाई और किसी ने तिलक लगाया, तो कई घरों में नल टैप की आरती भी उतारी गई। लोगों ने इस अवसर पर पानी को बर्बाद नहीं करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में अनेकों लोग शामिल हुए.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़