कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित जानकी मंदिर आश्रम में एक साध्वी को नशीला पदार्थ खिलाकर चार साधकों ने उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। साध्वी ने गोमतनगर थाने पहुंचकर चारों साधकों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आश्रम के महंत से जब उसने गैंगरेप की शिकायत की तो उन्होंने आरोपितों का ही पक्ष लिया और कहा कि यहां रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा। इस मामले में एडीसीपी पूर्वी ने कहा कि शिकायत मिली है। साध्वी के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से प्रयागराज के करछना की रहने वाली साध्वी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह पहले मथुरा के रुकमणि बिहार आश्रम में रहती थी। एक साल पहले प्रयागराज में माघ मेले में उसकी मुलाकात एक साधिका से हुई थी। इस साधिका ने उसे बताया था कि वह गोमतीनगर स्थित जानकी मन्दिर से आई है। साध्वी ने बताया कि मेला खत्म होने तक दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद सावन में वह साधिका वृंदावन स्थित रुकमणि बहार आश्रम में आयी थी और करीब 20 दिन तक उसके साथ रही थी। इसी दौरान साधिका ने उसे बताया था कि जानकी मन्दिर आश्रम के महंत हनुमान दास ने उसे अपने आश्रम में बुलाया है।
साधिका के बार-बार कहने पर लखनऊ स्थित इस आश्रम में आकर रहने लगी थी। चार अक्टूबर को वह साधिका भाई की तबीयत खराब होने की बात कहकर वाराणसी चली गई थी। पीड़िता साध्वी का आरोप है कि साधिका के वाराणसी जाने के बाद चार अक्टूबर को ही साधक दुर्वासा ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया था। इसके बाद दुर्वासा के साथ छोटे मौनी, बड़े मौनी और मनमोहन दास ने उसके साथ दुष्कर्म (Gangrape) किया। देर रात होश में आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र पाया और चारों आरोपितों को भी उसने अपने पास खड़े देखा तो उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी ।
आश्रम में रहना है तो सब कुछ सहना होगा
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपन साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की शिकायत जब महंत हनुमान दास से तो उन्होंने आरोपितों का बचाव किया और कहा कि यहां रहना है तो सब सहना पड़ेगा। चारों आरोपियों ने साध्वी को धमकी दी थी कि शिकायत करने पर हत्या करवा दी जाएगी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि चार अक्टूबर की घटना की अब रविवार को तहरीर मिली है। आरोपित आश्रम में नहीं मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."