Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ, जोधपुर के बैनर तले हुई बैठक

39 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ, जोधपुर के बैनर तले दिनांक 16.10.2022, रविवार स्थान बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत सभागार, पुलिस थाना, महामंदिर के सामने, जोधपुर में मीटिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।

मीटिंग में जितेन्द्र राठौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र सामरिया, जिला उपाध्यक्ष, राणाराम सांसी, संगठन सचिव, गोविन्द राम निर्मल, संगठन सचिव, ब्लाक पीपाड़ सिटी को पद की शपथ एवं नियुक्ति पत्र दिया गया तथा सोहनलाल धन्नारी, अध्यक्ष, यूथ विंग, ओसियां विधानसभा क्षेत्र, सहीराम भील, सरपंच, केलावा, पुनाराम सांसी, जिलाध्यक्ष, यूथ विंग, जोधपुर, डुंगरराम भील, भोपालगढ़, का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । महेंद्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, चम्पा लाल घारु, सम्पत चौहान, नेमीचंद आर्य, जगदीश मालवीय, कालुराम जनागल, छोटुराम जाटोलिया, ओमप्रकाश मेघवाल, पूंजला, विनय आर्य, सुरेश सर्वा, आकाश जावा ने उद्बोधन में माननीय डॉ. उदितराजजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डॉ. ओम सुधाजी, राष्ट्रीय महासचिव की दिनांक 06.11.2022, रविवार, प्रातः 10 बजे, स्थान-डाॅ. एस.एन.मेडिकल कालेज सभागार, जोधपुर में प्रस्तावित विशाल राज्य स्तरीय महासम्मेलन की तैयारी हेतु घर घर, मौहल्ले, गांव, ब्लाक, तहसील एवं जिले में जन सम्पर्क कर प्रचार प्रसार करने, संगठन की मजबूती के लिए कार्य योजना बनाने, दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा, सदस्यता अभियान में गति प्रदान करने एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर कार्य योजना बनाई गई ।

सभी साथीयों ने होमवर्क कर अमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने का संकल्प लिया । मीटिंग को तन, मन और धन रुपी सहयोग देकर सफल बनाने का आह्वान किया गया ।

बैठक का सफल संचालन महेंद्र नागोरी ने किया तथा छोटुराम जाटोलिया ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़