कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव थाना अजगैन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आगा खेड़ा मंजरा नवई में दिनांक (02/10/2022) को गांव के रहने वाले दबंग प्रकाश चौरसिया व भईयालाल उर्फ कल्लू पुत्रगण स्वः सोहनलाल चौरसिया के द्वारा रामविलास चौरसिया की गले में पड़े गमछे से गला घोंट कर हत्या कर पास ही स्थित बने तालाब में फैक कर भाग निकले।
पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचकर मृतक रामविलास का छोटा भाई चन्दशेखर उर्फ गुड्डू 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस की मदद लेना चाहा लेकिन फोन न लगने की वजह से थाना प्रभारी को सूचना देने पर एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे एस आई संगम लाल से पीड़ित परिवार हत्या करने वाले लोगो के नाम लेकर बताता रहा है लेकिन एस आई संगम लाल पीड़ित परिवार को नजरअंदाज करते हुए पंचनामा भर कर मृतक रामविलास के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। पीड़िता बसन्ती चौरसिया अपने पति मृतक रामविलास चौरसिया की हत्या का मुकदमा लिखवाने के लिए थाना अजगैन पुलिस के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस पीड़िता को गुमराह करने मे जुटी है और दबंग हत्यारोपी प्रकाश चौरसिया व भईयालाल उर्फ कल्लू को बचाने का प्रयास कर रही है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JhjS_DxA7-Y[/embedyt]
पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार आरोप पुलिस प्रशासन के ऊपर लगाये जा रहे हैं। इसी घटनाक्रम की सच्चाई जानने के लिए लखनऊ से पत्रकारो ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। उसी दौरान दबंगो ने पत्रकारों के पीछे पीछे छिपकर वाॅच करते हुए दिखाई दिए जिसकी जानकारी थाना अजगैन पुलिस प्रशासन को पत्रकारो ने दी लेकिन पीड़िता के कथनानुसार स्पष्ट रूप कहा कि मेरे मृतक रामविलास को एक हपते से फोन पर धमकी मिल रही थी कि यदि अपनी की बुबाई कराने आए तो चार भाईयो में से तीन भाई बचोगे यह बात सत्य ही साबित हुई ।
इस घटनाक्रम की जांच का आदेश सीओ हसनगंज के द्वारा दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."