Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

शैक्षिक संवाद पत्रिका के प्रकाशन हेतु योजना बैठक सम्पन्न ; जनवरी में होगा प्रवेशांक का लोकार्पण

55 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा (बांदा)। रचनाधर्मी शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वप्रेरित मैत्री समूह शैक्षिक संवाद मंच द्वारा शैक्षिक मुद्दों पर प्रकाश्य छमाही पत्रिका ‘शैक्षिक संवाद’ के प्रकाशन एवं प्रबंधन के संदर्भ में पत्रिका से जुड़े आधार सदस्यों की एक आनलाइन बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में 34 आधार सदस्यों में से 21 ने सहभागिता कर अपने सुझाव साझा किये।

सामूहिक निर्णयानुसार पत्रिका का प्रवेशांक जनवरी 2023 में एक भव्य कार्यक्रम में विमोचित किया जायेगा। बैठक का संचालन प्रमोद दीक्षित मलय ने किया।

बैठक का आरंभ परस्पर परिचय से हुआ। तत्पश्चात साथियों ने पूर्व निर्धारित चर्चा बिंदुओं पर अपने विचार रखे। विचार-विमर्श के बाद सामूहिक निर्णय लिया कि आधार सदस्य संख्या बढाकर 50 की जायेगी।

पत्रिका के प्रचार हेतु एक पत्रक तैयार किया जायेगा। साथ ही विज्ञापन संग्रह हेतु विज्ञापन दरों की पूर्ण जानकारी से युक्त एक विज्ञापन पत्रक भी बनाया जाये। पत्रिका के विक्रय हेतु सभी ने तय किया कि प्रत्येक आधार सदस्य को पत्रिका की न्यूनतम 15 प्रतियां लेना अनिवार्य होगा। स्वेच्छा से प्रतियां बढ़ायी जा सकती हैं। छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में सौ-सौ प्रतियां जाने वाली हैं।

एक सुझाव अनुसार पत्रिका के व्यापक प्रसार हेतु स्कूलों को सदस्य बनाया जायेगा। सदस्यता की अवधि वार्षिक, द्विवार्षिक, पांच वार्षिक, दस वर्षीय और आजीवन सदस्यता (14 वर्ष) रखने का निर्णय हुआ है। आधार सदस्यों में से ही संपादक सहित अन्य पद एवं संपादक मंडल बनाया जायेगा। सभी आधार सदस्यों के नाम पत्रिका के प्रत्येक अंक में रहेंगे और वे अपने मंडल एवं जनपद के प्रभारी के रूप में काम करेंगे। संपादकीय टीम बनाने हेतु प्रमोद दीक्षित मलय को सभी सदस्यों ने अधिकृत किया‌।

इस छमाही शैक्षिक पत्रिका में 64 पृष्ठ रहेंगे। पत्रिका के स्वरूप, स्थायी स्तम्भ एवं सामग्री चयन पर भी चर्चा हुई। बैठक में दुर्गेश्वर राय, ऋतु श्रीवास्तव, दीक्षा मिश्रा, कमलेश कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, कुमुद, मोनिका सिंह, डॉ. रमा दुबे दीक्षित, डॉ. सुमन गुप्ता, राजबहादुर यादव, डॉ. विभा शुक्ला, अर्चना वर्मा, डॉ. रचना सिंह, श्रुति त्रिपाठी, विवेक पाठक, शैला राघव, रामकिशोर पांडेय, रीना सिंह, अमिता सचान एवं धर्मानंद गोजे (छत्तीसगढ़) उपस्थित रहे।

विजयप्रकाश जैन (राजस्थान), पायल मलिक, अनीता मिश्रा ने व्यस्तता वश बैठक में शामिल हो पाने हेतु पूर्व में ही अवगत करा दिया था। कुछ आधार सदस्य नेट कनेक्टिविटी ठीक न होने के कारण नहीं जुड़ पाये। नवम्बर महीने में पुन: बैठक करने की सहमति बनी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़