राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। दीवानी न्यायालय परिसर में तारीख पर आए युवक ने मंगलवार को करीब 11.30 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगडने पर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से खलबली मच गई।
यह है मामला
गोरखपुर के खान मडैया का रहने वाला शाह आलम की रामपुर कारखाना के एक गांव में ससुराल है। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। वह तारीख पर आया था। अभी पुकार हो रहा था, तभी वह कोर्ट के पास पहुंचा। इस दौरान जेब से जहरीला पदार्थ निकालकर खा लिया। इसके बाद वह जहर खाने की बात कहकर चिल्लाने लगा। जहर खाने की बात सुनते ही अफरातफरी मच गई। युवक की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मी उसे टांगकर परिसर से बाहर लाए और एंबुलेंस से मेडिकल कालेज ले गए। विधि संवाददाता के अनुसार, उसने पत्नी नासरीन को तलाक दे दिया था। जिसके बाद पत्नी ने परिवार न्यायालय में खर्चा का मुकदमा दाखिल किया था। उसी की तारीख पर दोनों पहुंचे थे।
दीवानी न्यायालय परिसर में जहर खाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए। लोग एक दूसरे से घटना की जानकारी करने लगे। काफी देर तक परिसर में भीड़ लगी रही। इस दौरान पुलिस को बुला लिया गया। न्यायालय परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा।
मृत्युंजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देवरिया ने बताया कि, मुकदमे के सिलसिले में गोरखपुर का एक व्यक्ति परिवार न्यायालय में आया था। उसने परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."