Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीतने पर किया गया सम्मान

46 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। पूज्य सिंध कलाल खटिक युवा पंचायत, जोधपुर के तत्वावधान में विवेक खीची पुत्र दिनेश खीची द्वारा बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, कोटा में आयोजित में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीतने पर साफा सम्मान, मोमेंटो, केक काटकर, फुल मालाओं से स्थान प्रताप सिंह जी की मूर्ति, कलेक्ट्रेट परिसर एवं गली नंबर 02 में अभिनंदन किया गया।

विदित रहे कि इससे पूर्व विवेक खीची ने जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था । अब विवेक खीची ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इस जबरदस्त परफोर्मेंस से पुरे समाज में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। उनके सम्मान में जगह जगह अभिनंदन समारोह धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।

सम्मान समारोह में महेंद्र नागोरी, संयोजक, भीखचंदजी खींची, विजय नागोरी, किशोर खींची, नंदकिशोर सांखला, दिनेश खीची, जगदीश पहाड़िया, संतोष बालानी, महेंद्र खींची, सुरेश पंवार, त्रिलोक खींची, जितेन्द्र नागोरी, नरेंद्र खींची, हिमांशु राजोरिया, सौरभ राजोरिया, हिमांशु खींची, गौरव सांखला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विवेक खीची की चैंपियन उपलब्धि से युवाओं में पावर लिफ्टिंग के प्रति जबरदस्त क्रेज उमड़ा है । वो यूथ आइकन बनकर सभी को अभिप्रेरित कर रहे हैं। श्री विवेक खीची ने इस उपलब्धि पाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपनी क्षमताओं को परवान चढ़ाया। सभी ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने के लिए शुभकामनाएं दी ।

इस मुबारक मौके पर विवेक खीची के दादाजी भीखचंदजी खींची, दादीजी, माता, पिता, चाचा, चाची एवं परिजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया एवं खुशी से अभिभूत नजर आए। सभी ने केक काटा एवं मीठा मुंह कराकर खुशियां मनाई। भामाशाह विजय नागोरी द्वारा साफा सम्मान, स्मृति चिन्ह, केक एवं फुलमालाओ की व्यवस्था की गई ।

नंदकिशोर सांखला एवं किशोर खींची ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र नागोरी द्वारा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़