Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धीरे धीरे हो रही बारिश ने तेजी से तबाह कर दिया जनजीवन ; आलू, बाजरे और उड़द का भारी नुक्सान

49 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिन से कहीं लगातार तो कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है। अयोध्या, लखनऊ, हरदोई और कानपुर जैसे शहरों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राम की नगरी अयोध्या में जलभराव की समस्या से लोग घर में कैद हो चुके हैं। वहीं, लखनऊ, कानपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की बारिश ने गुलाबी ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है।

फिलहाल मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए 23 जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से प्रदेश में कटने के लिए तैयार धान और आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। तमाम जगहों पर फसल डूब गई या फिर बारिश की वजह से गिर गई। इससे प्रदेश के तमाम किसनों पर आर्थिक संकट के बाद छा गए हैं साथ ही फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी है।

कहां-कहां है बारिश का अलर्ट

प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती और संत कबीरनगर के लिए अलर्ट जारी किया गया। यहां तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में भारी बारिश होने की आशंका है।

खेतों में बैठी धान की फसल

गोरखपुर में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। सर्वाधिक नुकसान फसलों को हुआ है। जिले के कमोबेश सभी इलाकों में धान की फसल लगभग नष्ट हो चुकी है। छोटे किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। झंगहा इलाके के किसान मुन्ना सिंह का कहना है कि पहले सूखे ने नुकसान पहुंचाया और अब बेमौसम की बारिश ने उनके 3 एकड़ धान की फसल बर्बाद कर दी।

हरपुर बुदहट के किसान बृजनंदन विश्वकर्मा की फसल बारिश की वजह से गिर गई है। वह खेत में गिरी हुई फसल को देखकर सिर पकड़कर बैठ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने औसत वर्षा 5 मिमी होनी चाहिए मगर 24 घंटे में 35 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।

आलू को नुकसान, उड़द, बाजरा भी प्रभावित

बेमौसम की बारिश ने इटावा और आसपास के जिलों में आलू किसानों को बड़ा झटका दिया है। बारिश ने बाजरा और उड़द की फसलों का भी बड़ा नुकसान किया है। इटावा में करीब 20 हजार हैक्टेअर आलू की पैदावार होती है। इसमें करीब 5 हजार हेक्टेअर अगैती आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

किसान बृजेश शुक्ला बताते हैं कि बाजरा और उड़द की फसल चौपट गई है। बारिश से जिले में बाजरे की करीब 4300 हेक्टेअर और उड़द की करीब 100 हेक्टेअर फसल खराब हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़