Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 4:57 am

धूमधाम से निकाली गई ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस

78 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बलरामपुरउतरौला। धूमधाम से निकला 12 रवि अव्वल का जुलूस जुलूस बरदही बाजार से होता हुआ आसाम रोड चौराहे तक पहुंचा जहां पर मौलाना जमील साहब ने तकरीर किया और मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला। वह रहमतुल आलमीन बनकर आए। पूरी दुनिया के लिए अमन और चैन और मोहब्बत का पैगाम पूरी दुनिया को दिया। उसके बाद नाते रसूल पढ़ गई जिसमें सभी लोगों ने नात शरीफ को दोहराया।

जुलूस में कई जगह पर खाने पीने की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गई जिसमें इमामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष अमन रिजवी एसआर ग्रुप के चेयरमैन मोहम्मद करीम पीआरओ दस्तगीर प्रधान लालगंज खाने-पीने व पानी पिलाने की व्यवस्था की।

जुलूस में हजारों की तादाद में लोग शामिल रहे पूर्व विधायक अनवर महमूद के बेटे साकिब महमूद लवी पूर्व सभासद सोनू खान सभासद अल्ताफ खान एजाज मलिक आफाक बीडीसी के साथ साथ सभी अकीदत मन शामिल हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह उप जिला अधिकारी व सभी प्रशासन के लोगों का कमेटी ने शुक्रिया अदा किया कि जिस तरह सभी जुलूस को सकुशल संपन्न कराया गया वह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और अधिकारियों को भी सभी समुदायों का सहयोग प्राप्त हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."