Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

जानिए इस लेडी डॉन को जिसकी 40 लाख की संपत्ति हो गई कुर्क

45 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर में रहने वाली एक गैंगस्टर की सदस्य महिला की 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार, महिला के पति की लाखों रुपये की संपत्ति को पुलिस पहले की कुर्क कर चुकी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर में रहने वाली सुनीता चौहान के खिलाफ बहादुरगढ़, गढ़ कोतवाली में लोगों को डेढ़ साल में रकम दोगुनी करने पर करोड़ों रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसकें अलावा उसके पति सहित अन्य स्वजन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गए थे। करीब सात माह पूर्व आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर आरोपित महिला सुनीता की संपत्ति की राजस्व विभाग से जांच कराई।

जांच के दौरान महिला के नाम पर गढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करीब 40 लाख रुपये कीमत की भूमि पाई गई। संबंधित भूमि को कुर्की कराए जाने की कार्रवाई शुरू की गई।

अन्य आरोपितों की भी संपत्ति होगी कुर्क

कार्रवाई पूरी होने के बाद एसडीएम विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनवन पुंडीर सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर वहां पर कुर्की के बोर्ड लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि अभी अन्य आरोपितों की संपत्ति की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़