Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

बस और कंटेनर की भयंकर टक्कर ने ली 11 जानें; मौत ने आज सुबह ही दे दी थी दस्तक

42 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश भावसार की रिपोर्ट 

नासिक,  महाराष्ट्र के नासिक से भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्राइवेट बस और एक कंटेनर में जबरदस्‍त टक्‍कर हुई, जिसके बाद आग लग गई। इस सड़क दुर्घटना में 11 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। शनिवार सुबह करीब पांच बजे हुई इस सड़क दुर्घटना में बस ने कंटेनर को टक्‍कर मारी ऐसी जानकारी सामने आ रही है। हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

बस ने कंटेनर को मारी टक्कर

सड़क हादसे को लेकर नासिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई है। एक प्राइवेट बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्‍योंकि कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि नासिक में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग बस सवार थे या कंटेनर में बैठे लोग। वहीं, उत्तर प्रदेश के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाईवे पर गांव कांकाठेर के नजदीक हुआ है। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। 

घायलों को  इलाज के लिए इलाके के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत फिलहाल नाजुक है, उन्हें जिला अस्पताल के रेफर किया दिया गया है। हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया, पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़