संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगांवा गांव के केरवा नदी टोले पर गुरुवार की देर शाम एक नाबालिक लड़का पिस्टल लहरा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर ओपी को सूचना दी।सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त नाबालिक लड़के को अपने कब्जे में लिया।
इस सम्बंध में ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नबालिक युवक पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरसोत गांव का रहने वाला है। युवक आठ-दस दिनों से अपने बड़े भाई मिथिलेश रजवार के ससुराल मझिगावां गांव के केरवा टोला निवासी चंद्रिका रजवार के के घर आया हुआ था।
बरामद असलहा के संबंध में युवक से पूछे जाने पर जानकारी मिली कि असलहा उसके रिस्तेदार सुरेंद्र रजवार पिता चंद्रिका रजवार के पास से आरोपी युवक को मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र रजवार उम्र 24 वर्ष पिता चंद्रिका रजवार को भी हिरासत में लेकर शुक्रवार को आरोपी युवक व सुरेंद्र रजवार को जेल भेज दिया गया।
प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार को मूर्ति विसर्जन जूलूस के दौरान शराब के नशे में धुत्त नाबालिग आरोपी ने आपस में किसी बात पर उलझा व अपने कमर से असलहा को निकाल कर लोगों को दिखाने लगा, जिससे जूलूस में अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी घटना न होने को लेकर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसको पकड़ कर भीड़ से बाहर लाकर रखा व पुलिस को घटना की सूचना दी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."