Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

गीता पाठ करते हुये मनाई गई स्व0 ज्वाला प्रसाद शुक्ल की पुण्यतिथि

41 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत धमरैया स्थित पण्डित अयोध्या प्रसाद मिश्र इण्टर कॉलेज में स्व0 ज्वाला प्रसाद शुक्ल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल पर गीता पाठ का आयोजन किया गया।

बताते चलें कि पण्डित जनार्दन प्रसाद पाण्डेय द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गीता पाठ किया गया तथा स्व0 ज्वाला प्रसाद शुक्ल की पुण्य तिथि पर पूर्व में विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम पूर्व प्रधानाध्यापक जगदीश दत्त शुक्ल की अध्यक्षता में घोषित किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय स्थान नंदिनी शुक्ला एवं तृतीय स्थान सिद्धि पांडेय ने प्राप्त किया।इन सभी बच्चों समेत समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से इन सभी बच्चों का हौसला अफजाई किया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अध्यापक कृष्णा प्रसाद मिश्र, विशिष्ट अतिथि डाक्टर इन्द्र देव सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सहारनपुर रहे है।

उक्त कार्यक्रम को कंपोजिट विद्यालय पुरैना के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा द्वारा सम्बोधित करते हुए श्रीशुक्ल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को अपने से बड़े लोंगो से कुछ न कुछ ज्ञान की प्राप्ति होती है जिसे हम सभी को सहर्ष हृदय में उतारकर उन शब्दों का अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक स्व0 ज्वाला प्रसाद शुक्ल के पुत्र नागेश्वर नाथ शुक्ल, सोमेश्वर नाथ शुक्ल ,महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉक्टर नरेन्द्र देव शुक्ल,राहुल शुक्ल,अनूप शुक्ल,विशाल शुक्ल,अतुल शुक्ल हीरा लाल शुक्ल,छोटे लाल शुक्ल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नन्द किशोर शुक्ल, देवी प्रसाद शुक्ल, माता प्रसाद मिश्र, राम देव मिश्र पूर्व प्रधान धमरैया कार्तिकेयन शुक्ल, विनायक शुक्ल, राजेश, हनुमान शरण मिश्र, अजय मिश्र, सज्जन तिवारी, भोला मिश्र, भगत राम मिश्र ,देव प्रकाश मिश्र आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिलीप राज शुक्ल, प्रोफेसर रवि कांत शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़