दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बलरामपुर। हर्रैया सतघरवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेढीप्रास गांव के दक्षिण मे स्थित राप्ती मुख्य नहर के पहाडी नाला खैरहनिया के उपर बने खरझार बैराज पुल का अस्तित्व खतरे मे स्थानीय ग्रामीण परेशान हो गए हैं। निकट गांव मझरेटी, टेढीप्रास गांव के कृषि योग्य भूमि की कटान शुरू हो गया है।
राप्ती मुख्य नहर मे पानी ओवर हो जाने एवं लगातार बारिश होने के कारण टेढीप्रास गांव के पास खरझार पहाडी नाले मे उफान होने से खरझार राप्ती बैराज पुल के ऊपर से चल रहे बाढ पानी खरझार मे गिरने से पुल का एप्रोच तथा निकट गांव मझरेटी, टेढीप्रास गांव की कटान शुरू हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राप्ती मुख्य नहर कई जगह अधिक पानी चलने से टूट गई है जिससे नहर मे अधिक पानी चल रहा है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NbfkdJqKhIc[/embedyt]
राप्ती मुख्य नहर प्रखंड बहराइच के एई प्रवीन कुमार ने बताया कि नहर का मेन गेट बंद कर दिया गया है। बीच के बने तीन गेट बंद कराया जा रहा है। पानी रात तक चलेगा
बाइट, पीड़ित ग्रामीण
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."