Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

पैसे के अभाव में इलाज के बिना 28 वर्षीय महिला की तड़प तड़प कर गई जान

37 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढवा। एक गरीब महिला बेचारी की पैसे के अभाव तड़प तड़प कर जान चली गई उसे साथ देने वाला कोई नहीं मिला सगा संबंधी गांव घर से जो भी सहायता मिला उससे अपनी पत्नी का इलाज कराया।

घटना गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारीकला गांव की है। 

गरीबी और पैसे की अभाव में जान चली गई। बताते चले कि लामारीकला गांव में नरेंद्र कुमार रवि की पत्नी संगीता देवी की मौत हो गई जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष थी। उस औरत की एक बच्ची थी जो अनाथ हो गई। उस बच्ची के ऊपर से मां का साया उठ गया। बच्ची बस रो रो कर यही कह रही है मां हमारी सोई है अब उठेगी और कह रही है की मेरी मां को लोग दवा कराने ले जा रहे हैं। 

लेकिन उस बच्ची को मालूम नही है मेरी मां सदा के लिए गहरी नींद में सो गई। उस बच्ची की मां का तबियत आज छह माह पूर्व से खराब थी। नरेंद्र पैसे की अभाव में केवल दुकान से टैबलेट लाकर देता था। बाद में जब उस महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ी तब ले जाकर सदर अस्पताल गढ़वा भर्ती कराया। जब वहां जांच कराया तो पता चला कि उस औरत की दोनो किडनी खराब है इसलिए ब्लड नही बन पा रहा है। औरत के शरीर में मात्र दो ग्राम ब्लड बचा है। तब जाकर सदर अस्पताल गढ़वा से रेफर किया और रिम्स रांची में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रात्रि में उसका शव पैतृक आवास लाया गया और सुबह में अंतिम संस्कार किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़