Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 2:57 am

46 वीं जूनियर बालक वर्ग जोन सी ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

61 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर नगर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के मैदान में रविवार को गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर विधायक अजय कुमार सिंह ने पहुंचकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जोन सी की सभी 10 टीमो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उद्घाटन मैच लखनऊ और महराजगंज के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम 36- 25 के अंतराल से विजेता रही है। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल अयोध्या और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें विशेष टक्कर के मैच में अयोध्या ने आजमगढ़ टीम को 43- 37 के अंतर से मात दिया।

दूसरा सेमीफाइनल मैच देवरिया और मऊ के बीच खेला गया। जिसमे मऊ की टीम ने 32- 9 से एकतरफा जीत हासिल किया। फाइनल मैच अयोध्या और मऊ के बीच में खेला गया। जिसमें अयोध्या ने मऊ को कड़े संघर्ष में 38- 37 के अंतर से हरा कर 46 वीं प्रदेशीय चैंपियनशिप जीता। यह प्रतियोगिता जोनल पर्यवेक्षेक सुरेश सिंह एवं आयोजक जिला सचिव राज दत्त सिंह चौहान की निगरानी में हुई।

निर्णायक के रूप में प्रदेश से आये हुए कबड्डी रेफरी रहे। इस अवसर पर रिंकू सिह, गणेश कुमार, पुष्पेंद्र वर्मा उपेन्द्र शुक्ला, अमित सिंह, बृजेन्द्र सिह, अखिलेन्द्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."