संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांडी थाना व हरिहरपुर ओपी में बीते 01जनवरी से अगस्त तक जितने भी मोबाइल गुम हुए थे, वे सभी मोबाइल धारकों के द्वारा कांडी थाना या हरिहरपुर ओपी में सनहा दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन कर गुम हुए मोबाइल को बरामद करने हेतु खोज बिन की गई। कांडी थाना से 15 मोबाईल का पता चला, जिसमें 7 मोबाइल को पुलिस ने बरामद की।
शनिवार को थाने में आए दो ग्रामीणों- योगेंद्र कुमार रजक, व सतेंद्र विश्वकर्मा तथा रविवार को भी उक्त थाने में चटनिया गांव निवासी भिला देवी व कांडी निवासी शंभू राम को कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी के द्वारा सौंप दिया गया। वहीं हरिहरपुर ओपी में पुलिस के द्वारा 4 मोबाइल को बरामद की गई। सभी मोबाइल धारकों को ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के द्वारा सौंपा गया।
सौंपे गए मोबाइल धारकों में निखिल कुमार सिंह, सूर्यदेव शर्मा, रविकांत चौधरी, कौलिन्स कुमार शुक्ला को सौंप दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."