दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अतर्रा(बांदा)। प्राथमिक विद्यालय पचोखर -2 में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से जुड़े रोचक प्रसंग बच्चों के साथ साझा करते हुए सामाजिक जीवन में स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2, क्षेत्र महुआ के प्रधानाध्यापक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन सत्य, प्रेम एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी तथा जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी रुचि अनुसार प्रतिभाग किया। इसके बाद आयोजित गोष्ठी में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम तथा वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे, का सामूहिक गायन किया गया।
शिक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने महात्मा गांधी के बचपन एवं अफ्रीका में बिताये दिनों की चर्चा की तो शिक्षक राकेश द्विवेदी ने शास्त्री जी के छात्र जीवन के संघर्ष और भारत पाकिस्तान युद्ध के समय दिखाई गई दृढता की जानकारी दी। शिक्षिका नीलम कुशवाहा ने गांधी जी की स्वच्छता सम्बंधी बातों को बताया। शिक्षामित्र ज्योति उपाध्याय ने कविता सुनाई।
अंत में प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने सभी बच्चों से विद्यालय, घर, पड़ोस को साफ-स्वच्छ रखने तथा सड़क के नियमों की जानकारी देकर बच्चों को जीवन में सादगी तथा सत्य, प्रेम एवं अहिंसा के मूल्यों को उतारने पर बल दिया। इस अवसर पर स्वच्छता संकल्प लिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."