Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:28 am

‘बुजुर्गों को हंसते-मुस्कुराते रहने दीजिए’ ;अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग हुए सम्मानित

64 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में पूरवा मेहड़ा स्थित वृद्धा आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव इशरत परवीन फारूकी रही, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समस्त वृद्ध महिला एवं पुरूष को माला, अंग वस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने कहा कि जिसने परिवार रूपी बगिया को संवारकर सदाबहार बना दिया, उस बागबान को ताउम्र उचित सम्मान मिले, यह हर किसी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। अपनों के बीच हंसते-मुस्कुराते हुए उन्हें जिंदगी के बाकी दिन गुजारने देना चाहिए।

बिहार न्यायिक सेवा के न्यायिक पदाधिकारी डॉ डी एफ खान ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि बोझ नहीं वरदान है बुजुर्ग उनके अनुभव से आप अपने प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज कल्याण पर्यवेक्षक संतोष तिवारी, संजय मिश्रा, एवं वृद्धा आश्रम के प्रबंधक विजय शुक्ला समस्त व कर्मचारी तथा वृद्ध जन व आमजन मानस उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."