Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिक्षक मना रहे हैं मौज, स्कूल में बच्चों की पढ़ाई कर रही है सफर और अधिकारियों को परवाह भी नहीं…

36 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चटनियां पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह व बहेरवाखाड़ी के शिक्षक स्कूल बंद करके तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। उक्त मामला ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव के गुरुवार को निरीक्षण के बाद सामने आया है।

विदित हो कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को कभी भी पढ़ाई व मध्याह्न भोजन से वंचित नहीं करना है, किन्तु नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह के सहायक अध्यापक सतीश कुमार पांडेय व नव प्राथमिक विद्यालय बहेरवाखाड़ी के शिक्षक कुंदन कुमार सिंह बिना सूचना के विगत 6 दिनों से गायब हैं।

हलांकि 24 सितंबर को रविवार एवं 25 सितंबर को शारदीय नवरात्र होने के कारण विद्यालय बंद था, किन्तु मंगलवार व बुधवार को न विद्यालय खुला और न हीं मध्याह्न भोजन बना।

ग्रामीणों की शिकायत पर चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने बीपीओ, बीईईओ, एडीपीओ,डीओ व डीसी तक से इस बात की शिकायत की।
इसके बाद आनन-फानन में बीआरसी स्तर से डैमेज कंट्रोल के लिए बिना किसी लिखित सूचना के दोनों विद्यालयों में बगल के विद्यालय के एक-एक शिक्षक को प्रतिनियोजित कर दिया गया।

अब सवाल उठता है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दोषी किसे माना जाए?

दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बजाय कांडी बीआरसी में मौजूद अधिकारी व कर्मी शिक्षकों को बचाने की जुगत में लगे हैं। जहां पूरा सिस्टम ही करप्ट हों वहां न्याय की उम्मीद करना बेमानी है।

मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के अनुसार इन दोनों विद्यालयों के शिक्षक हर रोज देर से विद्यालय आते हैं और पहले ही विद्यालय से भाग जाते हैं। साथ ही दोनों ही शिक्षक ब्लॉक स्तर पर ठीकेदारी भी करते हैं।

इस स्थिति में इनके बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी सवालिया निशान उठना लाजमी है।

जब विद्यालय से 300 मीटर की दूरी पर लोकेशन में रहकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना है तो हर रोज विद्यालय से डेढ़-दो घंटे पहले भागने वाले ये शिक्षक कहां का लोकेशन में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाते होंगे।

बहरहाल विद्यालय के नजदीकी वार्ड के वार्ड पार्षद व मुखिया प्रतिनिधि ने दोषी शिक्षक व इसमे संलिप्त बीआरसी कर्मियों पर भी डीसी से कार्रवाई की मांग की है।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षक सतीश कुमार पांडेय व कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा छुट्टी के लिए बीआरसी को लिखित सूचना दे दी गई है। वार्ड सदस्या संगीता देवी ने बताया कि इस विद्यालय में बहुत दिनों से एमडीएम बन्द है। पूछे जाने पर शिक्षक ने बताया कि इस मद में राशि नही है।

एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि फंड नही है। मैं अपनी जेब से कितना पैसा लगाऊं ।अभी तक 8 हजार रुपया अपनी जेब से खर्च कर एमडीएम चलाया हूँ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़दाग के प्रतिनियुक्त शिक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को बीआरसी से अचानक सूचना मिलने के बाद इस विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए आया हूँ।

उधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां के व नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में प्रतिनियुक्त शिक्षक रूपलाल प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को बीआरसी से सूचना मिली कि आप उक्त विद्यालय को जल्द खोलिए उसके बाद मैं तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय को खोला हूँ।

वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर बीईईओ विद्यासागर मेहता ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उक्त दोनों विद्यालय में गुरुवार को एक-एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार सिंह व सतीश पांडेय बिना सूचना के अवकाश पर चले गए। जबकि उक्त दोनों शिक्षकों को शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करा कर अवकाश पर जाना चाहिए था। यह जांच का विषय है। स्पस्टीकरण की मांग की जाएगी।

मौके पर अभिभावक उपेन्द्र यादव, शिवनाथ यादव, नंदू यादव, कामेश्वर यादव, राज कुमार यादव, जसमन यादव, श्रवण यादव, उदय यादव, मनोज यादव, मुंद्रिका रजवार, जितेंद्र साह, लालमन यादव, असेन्द्र यादव, उमेश यादव, राजदेव यादव, चंद्रिका रजवार, शंभु रजवार, राजकुमार चंद्रवंशी, मुकलेश रजवार, भोला रजवार, शारदा देवी, सीमा देवी, उर्मिला देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़