दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बिजनौर, हेड कास्टेबल को पुलिस की वर्दी में थाना परिसर में वीडियो बनाकर उन्हें गीतों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। इसे संज्ञान लेते हुए एसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। हेड कांस्टेबल को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
पिछले दिनों सबसे अधिक वायरल हुए दो वीडियो
चांदपुर कोतवाली में पुष्पेंद्र कुमार बादल कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि पिछले दिनों पुष्पेंद्र ने कोतवाली में वीडियो बनाई और उसे फिल्मी गीतों के साथ एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इनमें ‘ये दिल तेरी आंखों में डूबा’, और ‘नैनो वाली ने…’ गाते दिखने वाले दो वीडियो सबसे अधिक वायरल हुए।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार के वीडियो वायरल होने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
एसपी ने सीओ चांदपुर से कराई जांच
पुलिस वर्दी में हेड कास्टेबल के कोतवाली में वीडियो बनाने की जानकारी होते ही एसपी ने सीओ चांदपुर से जांच कराई। जांच में पाया गया कि हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान कोतवाली कार्यालय में वर्दी के साथ अलग-अलग कई फिल्मी गानों पर वीडियो बनाई थी, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। यह डीजीपी के आदेश की अवहेलना है। एसपी दिनेश सिंह ने जांच रिपोर्ट के बाद इसे अनुशासनहीनता मानते हुए हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार बादल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."