विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। विवेक खीची पुत्र दिनेश खीची द्वारा 74 किलोग्राम वर्ग जोधपुर सीनियर, मास्टर, जुनियर मेन & वुमन पाॅवर लिफ्टिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई ।
आपने कडी मेहनत और लगन से असाधारण स्पोर्ट्स उपलब्धि प्राप्त कर खीची, पहाड़ियां परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। हम आपकी इस नायाब परफोर्मेंस पर फक्र महसूस करते हैं । आपमें निश्चित तौर पर वो अपार क्षमताएं हैं जिसके बलबूते पर आप सफलता के शिखर प्राप्त कर नया स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे। आप दृढ़ मानसिकता और फौलादी हौसलों से प्रत्येक असाध्य लक्ष्य को अपने तरकश में शोभायमान करेंगे। आप नई पीढी के युवाओं के आइकन के रूप में उभरे हैं। सभी आपका अनुसरण कर समाज की दशा और दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेंगे । परिवार और समाज की आपसे गगनचुंबी अपेक्षाएं हैं। जिसकी कसौटी पर आप 24 कैरेट सोने की तरह खरे उतरेंगे । आपका मूल मंत्र सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है और कडी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."