दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। एक स्कूल में कुछ छात्राएं पोछा लगाती, सब्जी काटती मिलीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। समाचार दर्पण 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बीईओ ने वीडियो को पुराना बताया है। उधर, वीडियो में सब्जी काटती दिख रहीं कुछ लड़कियों ने कहा कि वे अपने मन से सब्जी काट रही थीं। इसी दौरान एक छात्रा ने कपड़ा लेकर फर्श साफ किया था। लड़कियों ने बताया कि यह कई दिन पहले का मामला है।
वीडियो, लखीमपुर खीरी के बेहजम ब्लॉक के पीपरीकला का बताया जा रहा है। वीडियो में छात्राएं सब्जी काटते और पोछा लगाती दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने बीईओ देवेश राय से जांच रिपोर्ट मांगी। बीईओ ने इस वीडियो को पुराना बताया। वीडियो में दिख रही कक्षा तीन की छात्रा गुरुवार को स्कूल नहीं आई थी। कक्षा पांच की कुछ छात्राओं ने बताया कि यह कई दिन पहले का वीडियो है।
बीईओ ने वीडियो को पुराना बताया है। उधर, वीडियो में सब्जी काटती दिख रहीं कुछ लड़कियों ने कहा कि वे अपने मन से सब्जी काट रही थीं। इसी दौरान एक छात्रा ने कपड़ा लेकर फर्श साफ किया था। लड़कियों ने बताया कि यह कई दिन पहले का मामला है।
वीडियो, लखीमपुर खीरी के बेहजम ब्लॉक के पीपरीकला का बताया जा रहा है। वीडियो में छात्राएं सब्जी काटते और पोछा लगाती दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने बीईओ देवेश राय से जांच रिपोर्ट मांगी। बीईओ ने इस वीडियो को पुराना बताया। वीडियो में दिख रही कक्षा तीन की छात्रा गुरुवार को स्कूल नहीं आई थी। कक्षा पांच की कुछ छात्राओं ने बताया कि यह कई दिन पहले का वीडियो है।
पहले वे पानी पीने गई थीं और अपने मन से सब्जी काटने लगी थीं। उसी दौरान एक छात्रा ने कपड़ा लेकर फर्श को साफ किया था। छात्राओं ने कहा कि किसी शिक्षक ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। वहीं बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
बच्चों से पंखा चलवाने में सस्पेंड हो गई थीं एक हेडमास्टर
उधर, संतकबीरनगर में एक प्रधानाध्यापिका को गर्मी लगी तो उन्होंने एक बच्चे से हाथ का पंखा झलवाना शुरू कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की इस प्रधानाध्यापिका को निलम्बित कर दिया है। दो दिन पहले इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था। बीएसए ने मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को सौंपी है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."