Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रोजगार के नाम पर युवाओं को प्रशासन ने ठगा बिना सूचना के ही निरस्त की गई भर्ती

37 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता जगदंबा उपाध्याय

अतरौलिया, स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर शासन के निर्देश पर युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार देने के लिए आज एक कैंप का आयोजन होने वाला था जिसकी व्यवस्था खुद जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन देख रहा था। जनपद के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले के लिए पूर्व में तिथि भी प्रकाशित हो चुकी थी।

आज अतरौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर युवाओं की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन होना था। सुबह से ही अतरौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में युवक विभिन्न कंपनियों में रोजगार पाने के लिए जब वहाँ पहुंचे तो वहां पर कोई तैयारी नहीं थी ना ही कोई अधिकारी मौजूद था इसको देख कर मौजूद युवक आंदोलित हो उठे ।

जब खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर आज रोजगार मेले में आयोजित होने वाली भर्ती निरस्त होने की बात बताई गई जिससे युवक स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलित होकर ब्लॉक मुख्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।

इस दौरान लगभग आधा घंटा बड़ी संख्या में युवक गेट के सामने रोड पर बैठे रहे और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

युवकों का कहना था कि लगभग एक माह पूर्व जनपद के विभिन्न विकास खंडों में रोजगार मेले के आयोजन की तिथि प्रकाशित हुई थी आज अतरौलिया ब्लॉक पर भर्ती होनी थी जो निरस्त की गई है जिसकी पूर्व में कोई भी सूचना हम लोगों को नहीं मिली है युवाओं के साथ प्रशासन का यह व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है ।अगर हम लोगों को पूर्व में सूचना हुई होती तो सुबह से आकर हम लोग इंतजार नहीं करते।

इस दौरान युवकों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी दिखाई दिया। खंड विकास अधिकारी अतरौलिया हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती निरस्त होने की सूचना की नोटिस लगवाई गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़