Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वर्दी का वर्दी पर कहर ; पहली बेटी पैदा हुई तो मांगे पांच लाख रुपए और दूसरी बेटी की पैदाइश ने तो मां की जिंदगी में ही भूचाल ला दिया

40 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुरादाबाद। एलआइयू में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल ने सिपाही पति और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला हेड कांस्टेबल ने सिपाही पर चाकू से हमला करने के साथ ही बेटी होने पर छोछक में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।

मुरादाबाद एसएसपी से की शिकायत

परिवार वालों ने रुपये नहीं दिए तो मारपीट की। पीड़िता ने मुरादाबाद एसएसपी के सामने के पेश होकर पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित सिपाही सहित चार आरोपितों के खिलाफ दहेज प्रताडना और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है।

मुरादाबाद की स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) में डौली चौधरी हेड कांस्टेबल हैं। उन्होंने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि 23 फरवरी 2016 को बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पट्टी गांव निवासी कुलदीप तोमर के साथ उनकी शादी हुई थी।

वर्ष 2017 में बेटी पैदा होने पर मांगे पांच लाख रुपये

कुलदीप तोमर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर बिजनौर जनपद में तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद पति कुलदीप, सास सुशीला देवी, ससुर आत्माराम और जेठ रविंद्र सिंह उसे प्रताड़ित करने लगे। 12 मार्च 2017 को डाली ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद ससुराल के लोगों ने छोछक में पांच लाख रुपये की मांग की, नहीं देने पर उसका पूरा वेतन लेने लगे।

दूसरी बेटी होने पर करने लगे मारपीट

छह अगस्त 2020 को उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया। इसके बाद पति व उसके स्वजन ताने मारने लगे। ससुराल के लोगों ने फिर से पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं मिलने पर 17 सितंबर की रात आरोपित सिपाही कुलदीप तोमर ने पत्नी के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर मारने का प्रयास किया।

पति के उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी हेमंत कुटियाल के सामने पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित सिपाही कुलदीप तोमर, उसके पिता आत्माराम, मां सुशीला देवी, भाई रविंद्र सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़