अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में बलरामपुर थाना रेहरा बाजार में स्थित सराय खास रोड पर ओमकार सिंह पुत्र अंगद सिंह नि0 ग्राम पाड़ेपुरवा ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान मे लूट की घटना हुयी जिसके सम्बन्ध थाना रेहरा बाजार में मु0अ0सं0 156/22 धारा 392,506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ जिसके क्रम में थाना रेहरा बाजार तथा एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 19.09.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तगण के पास से लूट के 9000/-रुपये , आधारकार्ड ,पैनकार्ड तथा लूट मे प्रयुक्त 02 अदद अपाची मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद चाकू नाजायज व थाना मनकापुर गोण्डा थाना क्षेत्र चोरी किये गये रुपये बरामद हुए हैं।
अभियुक्तगणों 1. अतुल गौतम पुत्र जीतलाल गौतम उम्र 22 वर्ष नि0 मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर 2. राहुल गौतम पुत्र रमापति गौतम उम्र 24 वर्ष नि0 मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है । जो कि दिनांक 02.09.22 को मनकापुर थाना क्षेत्र में ग्राम बैरीपुर रामनाथ जनपद गोण्डा में पावर हाउस के पास हुयी चोरी की घटना में सम्मिलित थे।
थाना रेहरा बाजार द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर बताया कि उक्त मोटर साईकिल चोरी की है पकड़ जाने के डर से मोटर साईकिल का नम्बर प्लेट बदल दिये थे तथा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा पावर हाउस के पास मकान का ताला तोड़कर 25000 रू0 नगद व कुछ सोने-चाँदी के सिक्के चुराये थे जिसको हम सभी ने आपस में बाँट लिये और रूपये खर्च कर दिये तत्पश्चात थाना रेहरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत जनसेवा केन्द्र संचालक से 30000 रू0 मै और मेरे साथी ने लूट लिये लूट के पैसे को आपस में बांट लिये थे जिसमें हम दोनो के पास कुल 9000 रू0 शेष बचे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."