Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रसोई में नाचकर रातों रात हो गई मशहूर ये लड़की,  वीडियो ? देखकर आप भी कहेंगे, “कमाल कर दिया काली साड़ी वाली ने”

55 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हापुड़। देहाती फिल्म के गाने पर अनजाने में 14 साल की गरीब बेटी के डांस ने 25 दिन में पूरे परिवार का भाग्य ही बदल दिया। यूट्यूब पर स्टार बनी वंशिका के पिता के सपने भी बदल गए और देहरादून से घर लौटे हैं। 20 अगस्त के आसपास मोदीनगर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा वंशिका ने एक देहाती फिल्म के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो अपने स्टेटस पर लगा ली। वंशिका ने जो डांस किया उसने यूट्यूब पर धूम मचा दी। 15 दिन में करोड़ों लाइक होने के बाद कई यूट्यूबर वंशिका के घर जा पहुंचे। 

वंशिका को तो यह पता भी नहीं था कि यह काली साड़ी का डांस स्टार बनाने जा रहा है। वंशिका के पिता मनोज रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। वंशिका अब एक स्टार बन गई है। उसके पिता ई रिक्शा चलाते है जो उन्होंने बेटी के स्टार बनने के बाद छोड़ दिया। अब उन्होंने बेटी का पीए बनकर काम संभाला है। वंशिका वही लड़की है जो काली साड़ी पहनकर घर के अंदर डांस करके आठ दिन में स्टार बन गई। वंशिका ने घर में डांस करके मोबाइल के स्टेटस पर वीडियो लगाई थी।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=djStgKgNB3Y[/embedyt]

वंशिका अपनी मां के लिए एक काली साड़ी लाई थी। उसी साड़ी को पहनकर खुद डांस की वीडियो बना ली। वंशिका के शेयर करने के बाद उसकी वीडियो वायरल हो गई और वो काली साड़ी में डांस करने वाली लड़की की तरह फेमस हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद गायिका फरमानी नाज ने भी उसे बुलाया। वहीं वंशिका के परिवार ने बताया कि हम बेहद गरीब परिवार हैं लेकिन बेटी के डांस और स्टार बनने से घर का नजारा बदल गया है। 

अतीत को कैसे भूल जायेंगे

वंशिका के मामा का कहना है कि सोशल मीडिया पर काफी लाइक है, आज बेटी एल्बम भी बना रही है। इसके अलावा अपने अतीत को कैसे भूल जायेंगे। इसलिए जो काम पहले से कर रहे थे आज भी कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़