Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय परिसंघ, जोधपुर के बैनर तले समस्त संभाग की मीटिंग सम्पन्न

35 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। अखिल भारतीय परिसंघ, जोधपुर के बैनर तले समस्त संभाग कमेटी कार्यकारिणी, जिला कमेटी कार्यकारिणी, ब्लाक कमेटी कार्यकारिणी, पंचायत कमेटी कार्यकारिणी के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगणों की मीटिंग दिनांक 18.09.2022, रविवार, समय प्रातः 12 बजे, बाबु लक्ष्मण सिंह गहलोत सभागार, पुलिस थाना, महामंदिर के सामने, जोधपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । 

सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदितराजजी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. ओम सुधाजी की जोधपुर में प्रस्तावित 30 अक्टूबर 2022 को विशाल महासम्मेलन की संभावित तिथी तय की गई, हाल में सम्पन हुए कालेज चुनावों में विजयी एन.एस.यू.आई. महासचिव छात्र नेत्री भावना घारु का बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर एवं भीम दुप्पटा भेंट कर अभिनंदन किया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी नेमीचंद आर्य का अनुकरणीय सेवाओं के लिए भीम दुप्पटा एवं बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया । मदनलाल बागरा को पीपाड़ ब्लाक अध्यक्ष बनाकर नियुक्ति पत्र दिया गया ।

इस अवसर पर कालुराम सोनेल, वरिष्ठ समाजसेवी, लक्ष्मण दास बाघराणा, महेंद्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, चम्पा लाल घारू, संभाग प्रभारी, चेतन प्रकाश नवल, सभा अध्यक्ष, शांति चौहान, जिलाध्यक्ष, महिला विंग, नेमीचंद आर्य, सहसंयोजक, जगदीश मालवीय, जिला सरंक्षक, ओमप्रकाश मेघवाल, अध्यक्ष जोधपुर शहर उतर, कालुराम जनागल, बसंत रायल, संरक्षक, सुरेश खटनावलिया, संभाग महासचिव, सी.आर. जाटोलिया, बाबु लाल मोसलपुरी, घनश्याम नवल, महासचिव, ओमप्रकाश सोढा, सुरेश मेघवाल, लोहावट, मदनलाल बागरा, भंवरलाल सांगेला, मुन्नाराम सेवाल, रामेश्वर चावला, सुधीर सामरिया, हरिशंकर जी, लीला बौद्ध, खुशी लखेश्री, भावना घारु इत्यादि प्रबुद्धजनों ने अपने उद्बोधन में डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव की प्रस्तावित आगामी जोधपुर महासम्मेलन के लिए घर घर, मोहल्लों, गांव, पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए रणनीति एवं कार्य योजना बना कमर कस संकल्प लिया गया । इसके लिए सदस्यता अभियान शुरू कर फार्म भरवाने, सभी को तन, मन और धन से सहयोग करना है । सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने, संगठन की मजबुती के लिए कार्य योजना बनाने, दलित उत्पीड़न इन्द्र मेघवाल, जितेन्द्र मेघवाल की बढ़ती घटनाओं की निंदा कर सरकार से कडी कार्यवाही की मांग की गई ।

अंत में मीटिंग में पधारे गणमान्य लोगों का श्री चेतन प्रकाश नवल, वरिष्ठ शिक्षाविद ने धन्यवाद ज्ञापित किया । मीटिंग का सफल संचालन श्री महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव ने किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़