Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

160 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

33 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

सलेमपुर (देवरिया)। 160 लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आज़ाद नर्सिंग होम के बगल मे बुद्धा कंपटीशन क्लासेज सलेमपुर मे रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 160 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया।

समाजसेवी मुकेश कुमार कांक्षी और उनके मित्र बुद्धा कम्पटीशन क्लासेज आजाद नर्सिंग होम के बगल में (सलेमपुर )के डॉयरेक्टर अवनीश सेन द्वारा निशुल्क जाँच ,इलाज और दवाइयों की व्यवस्था की गई , उनके इंस्टिट्यूट पर अनुभवी डॉ डीo के o सेन ,डॉ अजीत मिश्रा ,डॉ खुश्बू गौतम और डॉ जी o एल o भारती ने टी सी एम पद्धति से पुराने से पुराने रोगों का इलाज किया गया l

शिविर में पन्ने लाल यादव , बृजकिशोर भारती और समाज सेवी मुकेश कुमार कांक्षी के राजनैतिक गुरु प्रियंवद् कांक्षी पूर्व ब्लॉक प्रमुख विशेष सहयोग दिया।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में 160 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं।वहाँ पे यूनिट हेड डॉ.डी के सेन ने बताया कि शिविर में मरीजों की शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई।

शिविर में अभिषेक कुमार गुप्ता , विपिन सिंह, विकास, सत्यम, शिवम, अवनीश राय, मीनाक्षी, सनी, अजय ,रितिक आदि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़