Explore

Search

November 2, 2024 5:58 am

अब तक 34 जानें ले चुकी बारिश ; कहीं बादलों की गरज डरा रही है तो कहीं शांत मौसम घबराहट पैदा कर रही है

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ। पिछले 24 घंटे में अनुमान से 428% ज्यादा पानी बरसा है। अनुमान था कि प्रदेश में 6.1 मिलीमीटर औसत बारिश होगी। जबकि 32.2 मिलीमीटर हुई। यह अनुमान से 428% ज्यादा है। इसके अलावा, 48 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 34 लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने लखनऊ समेत कई शहरों में भारी तबाही मचाई है। पेड़ और बिजली के तारों के टूटने से कई जगहों पर बिजली व्यवस्था चरमरा गई।

यूपी में लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद शनिवार को कुछ राहत है। लखनऊ, कानपुर, झांसी जैसे शहरों में जहां शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। यहां शनिवार को बादल छाए हैं। लखनऊ में अभी भी निचले इलाकों में जलभराव है। अगले दो दिन यानी आज और कल मौसम ऐसा ही रहने की आशंका को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में बरसा 160 मिलीमीटर पानी

राजधानी लखनऊ में बीते 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे में लखनऊ में 160 मिमी बरसात हुई। इतनी बारिश पिछले 10 साल में कभी नहीं हुई। 2012 में 14 सितंबर को 138 मिलीमीटर की बारिश होने का रिकॉर्ड था। इससे पहले सबसे ज्यादा बरसात होने का रिकॉर्ड 14 सितंबर 1985 को 177.1 मिलीमीटर का है।

32 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, फ़ैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, चंदौली, वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ पानी बरसा सकता है।

आगरा में बारिश से दलदल बना शमशान का रास्ता

आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में प्रशासनिक अनदेखी के चलते बारिश में शमशान घाट का रास्ता दलदल बन गया है। गांव में मौत हो जाने के बाद शव को शमशान तक लाने में 12 लोगों को एक साथ कंधा देना पड़ा। इसके बाद भी पूरे रास्ते लोग शव गिरने से बेकदरी होने के डर से सहमे रहे।

वाराणसी में आज धूप खिली हुई है। हवा बिल्कुल ही शांत है। पेड़ों की पत्तियां तक भी नहीं हिल रहीं हैं। बादल भी आसमान में दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे । ऐसा लग रहा है कि मौसम पूरी तरह सामान्य हो गया है। मानसून का नामो-निशान नहीं दिख रहा। मगर, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि वाराणसी में आज भी बारिश हो सकती है।

अयोध्या में 3 दिन बाद निकली धूप

अयोध्या में 3 दिनों बाद आसमान में हल्की धूप निकली हुई है। हालांकि, अभी भी हल्के बादल छाए हैं। बीते 3 दिनों में जिले में 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की हुई। शनिवार सुबह का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुसार बीते 24 घंटों में अयोध्या में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हालांकि, आसमान 2 दिनों के मुकाबले आज साफ रहेगा। हवाओं में नमी रहेगी जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी।

मेरठ में छाए बादल, हल्की बारिश की आशंका

मेरठ में शुक्रवार रात को बारिश नहीं हुई है। शनिवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। शनिवार को हल्की बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर शमीम ने बताया कि शुक्रवार को 7 एमएम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होगी। शनिवार को 1 से 3 मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा। आज हवा की स्पीड 7 किलोमीटर प्रति घंटा चलने का पूर्व अनुमान है।

सहारनपुर में ठंड जैसा मौसम

सहारनपुर में पिछले 2 दिनों में बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी। वहीं शनिवार कि सुबह को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है उसके बाद मौसम साफ रहेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."