Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में 8.48 SGPA हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया

38 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। होनहार, प्रतिभावान, संकल्पवान, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विपिन नागोरी पुत्र महेन्द्र नागोरी द्वारा बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में 8.48 SGPA हासिल किए हैं । आपने कडी मेहनत और लगन से असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।

महेंद्र नागौरी ने इस नायाब परफोर्मेंस पर फक्र महसूस करते हुए कहा कि आपमें निश्चित तौर पर वो अपार क्षमताएं हैं जिसके बलबूते पर आप सफलता के शिखर प्राप्त कर नया स्वर्णिम इतिहास लिखेंगे । आप दृढ़ मानसिकता और फौलादी हौसलों से प्रत्येक असाध्य लक्ष्य को अपने तरकश में शोभायमान करेंगे । आप नई पीढी के युवाओं के आइकन के रूप में उभरे हैं । सभी आपका अनुसरण कर समाज की दशा और दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेंगे । परिवार और समाज की आपसे गगनचुंबी अपेक्षाएं हैं। जिसकी कसौटी पर आप 24 कैरेट सोने की तरह खरे उतरेंगे । आपका मूल मंत्र सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है और कडी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है । आप सफलता के नित नये सोपान तय कर चुनौतियों को अपने कदमों तले लायेंगे। आपकी सफलता, स्वास्थ्य, समृद्धि और चिरायु होने की नेक कामना करता हुं ।

महेन्द्र नागौरी ने आगे कहा कि आप सभी प्रबुद्धजन द्वारा होनहार विपिन नागोरी के बी. टेक, सिविल इंजीनियरिंग में 8.48 SGPA हासिल करने पर शुभकामनाएं, बधाई संदेश भेजकर जो स्नेह, आत्मीयता एवं आशीर्वाद प्रदान किया। मानो वो अपने आप में अपार खुशियों को नये पंख लगा और ऊंची उड़ान के लिए भरपूर ऊर्जा से सराबोर कर गया । आपने इस विशेष पलों को मस्तिष्क पटल पर सुनहरी स्मृतियों के रुप में अंकित कर दिया। इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए नागोरी परिवार ह्रदय की अंतरंग गहराइयों से आप सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करता है । ये मंगलकामनाएं लाडले विपिन नागोरी के शैक्षणिक केरियर में क्षमताओं का पूर्ण दोहन कर नये आयाम स्थापित करने में मददगार साबित होगी । आपके संदेश में छिपी अद्वितीय ताकत उनके जीवन में मील का पत्थर बनेगी । आपके दिल से निकली दुआओं का अनवरत प्रवाह जारी रहे । पुनः आप सभी को साधुवाद करता हुं ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़