Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत; सुनियोजित हत्या का परिजन लगा रहे आरोप, देखिए वीडियो ?

42 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

जालौन। मामला ग्राम महेबा थाना कालपी के रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह उर्फ गुड्डू के कथन अनुसार दिनांक 11 सितंबर 2022 को इनके भतीजे शिवाकांत पुत्र सत्येंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत जान से मार दिया गया। शिवाकांत की शादी 2019 में संपन्न हुई थी लेकिन आज जवान बेटे के गम में पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

पीड़ित परिवार द्वारा लिखित तहरीर जनपद इटावा मे थाना उसराहार स्थित देने गया लेकिन पीड़ित परिवार की FiR पंजीकृत नही की गई।

सूत्रो के अनुसार बताया गया कि मृतक शिवाकांत को बुलाकर ले जाने वाले मित्र किशन सुपुत्र रविन्द्र, निवासी ग्राम पड़री थाना कालपी आदि के दौरान सुनियोजित तरीके से लालच देकर जनपद ईटावा लेकर गये थे जहां पर दुर्घटनाग्रस्त दिखाकर एक्सीडेंट कराया गया। जबकि मौके से किशन नदारत मिले और पीड़ित परिवार को फोन के माध्यम से सूचना दी जबकि महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर थाना उसराहार चौकी होने के पश्चात trailer को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OvKfkZFGpu0[/embedyt]

मृतक शिवाकांत की गाड़ी नंबर up79 S 7894 बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई।दिनांक 11/09/2022 को लखनऊ से पत्रकारो की टीम पीड़ित परिवार के निवास स्थान ग्राम महेवा पहुंचकर जानकारी ली तो मृतक शिवाकांत के पिता सत्येंद्र सिंह एवं चाचा पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चौहान जो कि वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता है ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान गम्भीर आरोप लगाते हुए मीडिया के कैमरे पर अपने ब्यान में कहा है कि मेरे बेटे की हत्या बीजेपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के षड्यंत्र के तहत कराई गई जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन के वरिष्ट अधिकारीगणों से गुहार लगा चुका है।

पीड़ित परिवार अपने आप को सुरिक्षत रखने के लिए जिलाधिकारी जनपद जालौन से सुरक्षा मांग रहा है। इधर ईटावा थाना उसराह SHO से बातचीत में कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा हमारे थाने मे कोई लिखित तहरीर नही दी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़