Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

“यूपी + बिहार” यानि गई मोदी सरकार…..  समझेंगे इस गणित को जब पढ़ेंगे ये खबर

10 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी और बिहार में विपक्ष अपने गठबंधन को मजबूत करने में लगा हुआ है। इस क्रम में बिहार सीएम नीतीश कुमार तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीते 6 सितंबर को नीतीश कुमार ने गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।

विपक्षी दलों को एक साथ लाने की नीतीश कुमार की कोशिशों के बीच अब उत्तर प्रदेश से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा है, “यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार।” बता दें कि इस पोस्टर पर सपा नेता आईपी सिंह का नाम लिखा है। 

माना जा रहा है कि पोस्टर के जरिए संदेश देने की कोशिश हुई है कि मोदी सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए सपा इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले खेमे के साथ खड़ी है। वहीं अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि इस मुहिम में वो नीतीश कुमार के साथ हैं।

बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर पोस्टर लखनऊ से पहले बिहार में भी देखने को मिला था। बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर पर लिखा था, ‘बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा’। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर थी। पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ही लगाए गए हैं।

वहीं पटना के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों एक साथ आने की कवायद में हैं। बीते दिनों नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर थे। इस दौरान वे 5 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक विपक्षी दलों के 10 नेताओं से मिले।

इसमें नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के महासचिव डी राजा, अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इसके अलावा इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से भी नीतीश कुमार मिल चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़